सत्य खबर, नारायणगढ़। ब्लॉक समिति नारायणगढ़ में लगभग 13 लाख 27 हजार रूपये की लागत से खरीदी गई 22 फोगिंग मशीनों के खरीद घोटाले में शिकायतकर्ता संदीप कुमार की शिकायत पर जिला उपायुक्त ने डीडीपीओ अम्बाला को तत्कालीन बीडीपीओ नारायणगढ़ व ब्लॉक समिति चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं। इस मामले में विभागीय जांच अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट कार्यकारी अभियंता को सबमिट कर दी थी लेकिन विभाग के आलाधिकारी मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बजाये रिकवरी डालकर मामले को रफा दफा करना चाहते हैं जबकि सभी फोगिंग मशीनें खरीद के दिन से ही खराब पड़ी हैं। शिकायतकर्ता ब्लॉक समिति नारायणगढ़ के सदस्य संदीप कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने के बाद आई जांच रिपोर्ट के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद उन्होंने जिला उपायुक्त अम्बाला को शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व उन्होंने पुन: जिला उपायुक्त अम्बाला से मुलाकात की जिस पर जिला उपायुक्त ने कहा कि डीडीपीओ अम्बाला को कार्रवाई किए जाने के आदेश दे दिए गए हैं।
यह है मामला — शिकायतकर्ता ब्लॉक समिति नारायणगढ़ के सदस्य संदीप कुमार के अनुसार ब्लॉक समिति नारायणगढ़ में ब्लॉक समिति चेयरमैन व तत्कालीन बीडीपीओ द्वारा लगभग 13 लाख 27 हजार रूपये की लागत से 22 फोगिंग मशीनें खरीदी गई जिनके खराब निकलने पर मामले में शिकायत की गई। कार्यकारी अभियंता पंचायती राज (विद्युत) द्वारा 12 दिसम्बर 2019 को मामले की जांच उपमंडल अधिकारी पंचायती राज (विद्युत) को इस मामले की जांच सौंपी गई जिन्होंने जांच उपरांत लिखित रिपोर्ट में कहा कि ये 22 फोगिंग चाईनीज मशीनें ं सभी नियमों को ताक पर रखकर 60357 रूपये प्रति मशीन की दर से खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा में रॉयल स्टैंडर्ड मशीन जीएसटी सहित 49 हजार 275 रूपये में उपलब्ध है जिसकी पांच वर्ष की गांरटी भी है। जांच में सामने आया है कि तत्कालीन बीडीपीओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग से मशीन की विशेषताएं पता नहीं की गई और बिना कोई एस्टीमेट तैयार किए ही मशीनें खरीदी गई। खरीद से पहले उच्चाधिकारियों से अनुमति भी नहीं ली और न ही जेम पोर्टल के माध्यम से मशीनें नहीं खरीदी गई। खरीद नियमों का पालन नहीं किया गया व न ही कोई टैंडर नहीं लगाया गया। बिल के साथ जिन फर्मों के कुटेशन लगाए गए वो फर्में दिखाए गए स्थान पर नहीं मिली जिससे प्रतीत होता है कि कुटेशन फर्जी हैं। जांच अधिकारी ने लिखा कि खरीदी गई मशीनें लोकल ब्रांड की चाईना मेड हैं। जांच रिपोर्ट में हरियाणा में रॉयल कम्पनी की मशीनें खरीदी जाती हैं तो स्टैंडर्ड कम्पनी होने के साथ जेम पोर्टल पर भी उपलब्ध है। रॉयल कम्पनी की मशीन जीएसटी सहित 49 हजार 275 रूपये में उपलब्ध है जिसकी पांच वर्ष की गांरटी भी है। शिकायतकर्ता संदीप कुमार का आरोप है कि 22 फोगिंग मशीनों की खरीद के मामले में ब्लॉक समिति चेयरमैन व तत्कालीन बीडीपीओ द्वारा सभी नियमों का ताक पर रखकर सरकारी फंड का दुरूपयोग किया गया है।
Aluminium scrap utilization planning Aluminium industrial recycling Metal scrap salvage
Hi there! Your website is informative and user-friendly. Join us in advocating for eco-friendly battery disposal methods and raising awareness about recycling Car battery scrap value Catch you later, and may your days be infused with tranquility