सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल ) – नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय अंडर-11 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेश वर्मा ने किया। प्रतियोगिता में सफीदों ब्लॉक से निजी व सरकारी 38 स्कूलों के कुल 178 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दौड़, शॉटपुट व खो-खो खेलों का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में लडकों की 100 मीटर की दौड़ में निशांत प्रथम व अनुभव द्वितीय रहे। लड़कियों की 100 मीटर की दौड़ में इशिका प्रथम व तमन्ना द्वितीय रही। लडक़ों की 200 मीटर की दौड़ में अभय प्रताप प्रथम व शिवम द्वितीय रहे। लड़कियों की 200 मीटर की दौड़ में तमन्ना प्रथम व अनीशा द्वितीय रही। लडक़ों की 400 मीटर की दौड़ में अनुभव प्रथम व जगदेव द्वितीय रहे।
लडकियों की 100 मीटर की दौड़ में इशिका प्रथम व पूनम द्वितीय रही। खो-खो की लडक़ों की प्रतियोगिता में एसएमआर स्कूल प्रथम व द्वितीय स्थान पर नवदुर्गा पब्लिक स्कूल रहा। खो-खो की लड़कियों की प्रतियोगिता में एसएमआर स्कूल प्रथम व राजकीय प्राथमिक स्कूल बहादुरगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा।
शॉटपुट की लडक़ों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुद्राक्ष व द्वितीय स्थान पर हरदीप रहे। शॉटपुट की लड़कियों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महक व द्वितीय स्थान पर अन्नू रहीं। इस मौके पर मुख्य रूप से डीपीई हिमांशु हुड्डा, अनिल कुमार, राजकुमार, पीटीआई यशपाल, सोहनलाल, विनोद मलिक व धर्मवीर मौजूद थे।
Metal reclamation and processing Ferrous material industry research Iron scrap compacting
Ferrous material trustworthiness, Iron reclamation and recovery solutions, Scrap metal inventory tracking
Aluminium scrap pricing Alloy aluminum recycling Scrap metal processing plant
Scrap metal refurbishment Ferrous material recycling process Iron waste repurposing centers
Ferrous metal purchasing, Iron reclamation services, Scrap metal reuse