Haryana
भंभेवा के अमित दहिया ने जीता वेट लिफ़्टिंग में सिल्वर मेडल
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – यूमनानगर में 10 नवंबर से 12 नवंबर बीच हुई ऑल हरियाणा ओपन वेट लिफ़िटिंग चैम्पीयन्शिप में भम्बेवा गाम के अमित दहिया ने ओपन ग्रूप में सिल्वर मेडल जीत कर जिले का व अपने गाम का नाम रोशन किया। अमित दहिया रोहतक में राजीव गांधी स्टेडियम में त्यारी करता है। अमित दहिया वसे […]
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – यूमनानगर में 10 नवंबर से 12 नवंबर बीच हुई ऑल हरियाणा ओपन वेट लिफ़िटिंग चैम्पीयन्शिप में भम्बेवा गाम के अमित दहिया ने ओपन ग्रूप में सिल्वर मेडल जीत कर जिले का व अपने गाम का नाम रोशन किया। अमित दहिया रोहतक में राजीव गांधी स्टेडियम में त्यारी करता है। अमित दहिया वसे अभी जूनियर खिलाड़ी है ओर उसने ओपन ग्रूप में सिल्वर मेडल जीत के अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए है।
अमित दहिया ने बताया कि उसका लक्ष्य ओलम्पिक में देश के लिए मेडल जीत के लाना है ओर उसके लिए वो कड़ी मेहनत करता रहेगा। अमित दहिया की इस उपलब्धि पर गाम भंभेवा में व परिवार में ख़ुशी का महोल है। अमित दहिया साधारण परिवार से आता है ओर उसके पिता जी राजेश दहिया किसान है। वसे दहिया परिवार ने इस से पहले भी समय समय पर खिलाड़ी देश को दिए है।
उनके दादा जी चौ. रतन सिंह एक्स सरपंच कुश्ती के अपने ज़माने में जाने माने खिलाड़ी रहे है ओर अमित की ताऊ जी का लड़का सचिन दहिया भी कुश्ती में देश की तरफ़ से खेलता है ओर पिछले वर्ष कोमैन वेल्थ चैम्पीयन्शिप में सिल्वर मेडल जीत के देश का गोरव बढ़ा चुके है। अमित दहिया ने इस से पहले इंटर कॉलेज में भी सिल्वर मेडल पिछले महीने रोहतक में जीता था।