सफीदो–
गांव रत्ताखेड़ा में भगवान परशुराम चौक पर स्थित बोर्ड को विशेष समाज के शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने के बाद से तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है। मामले की सूचना पाकर सफीदों थाना प्रभारी समरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। बोर्ड के टूटने के बाद ब्राह्मण समाज में रोश की स्थिति है । उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
आपको बता दें कि पिछले 5 दिन से इस बोर्ड को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है । गांव के कुछ शरारती तत्वों द्वारा पहले भी बोर्ड को तोड़ दिया था ।जिसके बाद ब्राह्मण समाज की शिकायत पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा युवक अभी तक फरार चल रहा है।
रविवार रात एक बार फिर विशेष समाज से जुड़े युवक द्वारा बोर्ड को ईंट मारकर तोड़ दिया। जिस का विरोध ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा किया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई । मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
सोमवार सुबह ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत देने सफीदों थाना पहुंचे । जहां से उन्हें डीएसपी सफीदों कार्यालय भेज दिया गया। अपनी शिकायत में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि जानबूझकर कुछ युवक गांव में जातीय दंगा भड़काना चाहते हैं । जिसकी वजह से काफी पुराने समय से लगे भगवान परशुराम चौक के बोर्ड को तोड़ दिया । ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विशेष समाज से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा युवकों को उकसाकर इस प्रकार की कार्यवाही को अंजाम दिलवाया जा रहा है।
वही इस मामले में SDM मनदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है । इस मामले में जिस पक्ष द्वारा गलती की गई है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Recycling awareness campaigns for aluminum scrap Scrap aluminium supply management Metal recycling and reclamation facility
Scrap metal reprocessing and salvage Ferrous metal reclamation operations Iron disposal facility
Ferrous material recycling circular economy, Iron repurposing facility, Scrap metal supply chain management