सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। कोरोना वायरस से रोकथाम हेतू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में 14 अप्रैल तक के लिए घाषित किए लॉक डाउन में आमजन की सुरक्षा व बचाव के लिए दिन रात अपनी जान को जाखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे पुलिस, चिकित्सक, मैडिकल स्टाफ, सफाई कमचारी व पत्रकारों को भगवान परशुराम सेवादल नारायणगढ़ के सदस्यों ने पुष्प माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
प्रधान नरेन्द्र देव शर्मा ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने घरों में रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने व अपनों तथा देशवासियों के लिए सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉक डाउन का पालन करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि भगवान परशुराम सेवादल नारायणगढ़ द्वारा प्रशासन को जरूरतमंद लोगों के राशन किटें भी उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अवसर पर प्रधान नरेन्द्र देव शर्मा, श्याम लाल कौशिक, डा. राज गोपाल मोदगिल, तजेश शर्मा, सुरेन्द्र आर्य, धर्मवीर कौशिक, अश्वनी बावा व हरीश शर्मा भी मौजूद रहे।
Scrap aluminium product development Aluminium recycling product development Scrap metal logistics solutions
Metal recycling and reclamation facility Ferrous material feasibility assessment Iron waste disassembling
Ferrous material compactor, Iron and steel scrapping and regeneration, Scrap metal transportation services