सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-हुड्डा ग्राऊंड में श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री गणपति उत्सव के तीसरे दिन मुख्य यजमान व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जैलीराम, मानव सेवा समिति के रमेश आर्य, जयदेव बंसल व तरूण मित्तल उपस्थित रहे। कथावाचक राजेंद्र महाराज ने गणेश के द्वादश नामों की व्याख्या करते हुए बताया कि किसी भी शुभ कार्यों को करने से पूर्व गणेश के द्वादश नामों का उच्चारण करें, तो सभी कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हो जाते हैं। कालान्तर में जब देवताओं का राज्य असुरों द्वारा छीन लिया गया था, तो उन्होंने भगवान गणेश का सर्वप्रथम ध्यान करके अपने राज्य को प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि भगवान विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का ध्यान करने से और सच्चे मन से अराधना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह मनुष्य भगवान द्वारा निर्मित संविधान का पालन करता है, तो वह परमात्मा को अपने बस में कर लेता है। कथा के दौरान राजेंद्र महाराज ने मधुर वाणी से सुंदर-सुंदर भजन सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। इस अवसर पर समिति प्रधान नरेश जैन, राजीव गर्ग, विनोद मंगला, सतीश बंसल, कैलाश सिंगला, राकेश शर्मा, जयपाल बंसल, राजकुमार, विशुल गर्ग, राजेश गर्ग, बलभद्र गोयल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Copper scrap storage practices Copper scrap machining Scrap metal import regulations
Copper cable scrap upcycling, Metal reprocessing plant, Industrial Copper scrap
Scrap metal purchaser Ferrous material grading services Iron recycling and reusing
Ferrous waste reprocessing depot, Scrap iron scrapyard, Scrap metal legal compliance
Metal reclamation site Ferrous metal recycling value chain Iron repurposing services
Ferrous material trading, Iron scrap shredding, Scrap metal sourcing solutions
Copper scrap baling Copper scrap packaging Scrap metal redistribution
Copper cable recyclers, Metal reclaiming, Copper scrap branding