सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – पिछले सावन में आप पार्टी भाईचारा कावड़ हरिद्वार से लेकर आई थी, इस बार प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द नशा छुड़वाओ युवा बचाओ कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं। हरिद्वार से ये कावड़ रोहतक पहुंचेगी। जयहिन्द ने कहा कि सरकार नशे को रोकने के लिए कोई कदम नही उठा रही और युवा नशे की वजह से क्राइम की ओर रुख कर रहे हैं। वे युवाओं से आह्वान करते हैं कि नशे से दूर रहें।
जयहिन्द ने कहा कि यह कोई राजनैतिक कावड़ नही है, समाज मे एक संदेश देने के लिए वह यह कावड़ लेकर आ रहे हैं। आज प्रदेश में नशे का मकड़जाल फैला हुआ है। लेकिन सरकार इसके खिलाफ कोई कदम नही उठा रही है। केवल बैठक करने से कोई काम नही चलता। प्रदेश से 200 करोड़ की हैरोइन बरामद हो जाती है, हरियाणा पुलिस को पता ही नही चल पाता। नशे की वजह से युवा अपराध की ओर कदम रख रहे हैं। दूध की दुकान तो मिलती नही है, लेकिन शराब के ठेके जगह-जगह मिल जाए है। वे इस कावड़ यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश देंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं, उन्हें भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को नशे को खत्म करने के दिशा निर्देश देने चाहिए। जहां तक 75 पार के नारे की बात है तो यह नारा ही बन कर रह जाएगा। लोकसभा चुनाव में जनता को सेना के नाम पर बहका लिया। लेकिन विधानसभा चुनाव में मुद्दे अलग है। जेपी नड्डा को भी हरियाणा का घोषणापत्र को पढ़ कर जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या काम किए हैं।
Aluminium scrap collection Scrap aluminum exports Metal scrap reclamation plant
cheap generic lasuna – purchase himcolin generic where can i buy himcolin