Haryana
भाई कन्हैया लाल संदेश यात्रा का सफीदों में हुआ जोरदार स्वागत
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – गुरु गोबिंद सिंह एवं मानवता के सच्चे सेवक संत कन्हैया की 300वीं जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित कन्हैया यात्रा का यहां महाभारतकालीन महत्व के खांसर चौक पर क्षेत्र की सिख संगत ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सिख संगत की अगवानी जिला भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान अजीतपाल ने […]
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – गुरु गोबिंद सिंह एवं मानवता के सच्चे सेवक संत कन्हैया की 300वीं जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित कन्हैया यात्रा का यहां महाभारतकालीन महत्व के खांसर चौक पर क्षेत्र की सिख संगत ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सिख संगत की अगवानी जिला भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान अजीतपाल ने की। इस मौके पर तहसीलदार वजीर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे।
यात्रा के साथ चल रहे सरदार कर्मजीत सिंह ने बताया कि कन्हैया ने समरसता एवं मानवता की सेवा की मिसाल कायम की थी और इस यात्रा का उद्देश्य उनके इसी सिद्धांत का देश भर मे प्रचार करना है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मरहम पट्टी करने का कार्य भाई कन्हैया लाल ने शुरू किया था। इस मौके पर खानसर चौंक स्थित गुरूद्वारे में लंगर का भी आयोजन किया गया।