सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – प्रोपर्टी के चक्कर में भाई ही भाई का दुश्मन बन बैठा है। मामला फतेहाबाद के गांव नखाटिया में सामने आया है। गांव नखाटिया निवासी राजकुमार का आरोप है कि उसके भाई उन्हें उनके मकान से बेघर करने पर तुला हुआ है। बार-बार उनके घर आकर उन्हें घर खाली करने की धमकी दे रहा है। उसे तथा उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। राजकुमार ने बताया कि वह 6 बेटियों और पत्नी के साथ एक कमरे के बने इस मकान में गुजर बसर कर रहा है।
आरोप है कि उसका भाई जो पहले से अपनी संपंति बेच कर गांव से चला गया था अब उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है जब उसने विरोध किया तो उसके भाई ने उसे मकान तुरंत खाली करने की धमकी भी दी। उसकी बात न मानने पर उसे तथा उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त राजकुमार ने सीएम विंडो में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Metal recovery yard collection Ferrous material recycling planning Iron scrap baling
Ferrous material recycling process improvement, Iron scrap recycling and reclamation, Scrap metal analysis
Scrap aluminium recovery technology Aluminium scrap circular economy Metal reprocessing depots
Metal waste repurposing plant Ferrous metal recycling logistics Iron scrap recovery and reclamation
Ferrous material recovery, Iron recycling and reusing, Metal waste inventory control