विधायक कबीरपंथी समेत भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने किए पुष्पार्पित
तरावड़ी, (रोहित लामसर)
कस्बा तरावड़ी की अनाज मंडी में भाजपा कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान विधायक भगवानदास कबीरपंथी समेत भाजपा कार्यकत्र्ताओं और गणमान्य लोगों ने उन्हें पुष्पार्पित कर नमन किया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि अटल जी एक साधारण व्यक्तित्व नहीं थे राजनीति के प्रखर वक्ता के रूप में उनका स्थान सदा सर्वोपरि रहा है और आगे भी रहेगा उनके मार्गदर्शन में भाजपा ने सदा कार्य किया है। हर कार्यकर्ता हर नेता उनका मन से सम्मान करता था। देश के प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी ने सदा देश हित में कार्य किया गरीबों के उत्थान के लिए उनके कार्य सदा स्मरण किए जाते रहे हैं उनकी विदेश नीति के पंडित नेहरु भी कायल रहे थे। उनके कार्यकाल में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया साथ ही उनके द्वारा चलाई गई स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश में सडक़ों का जाल बिछा और गांव-गांव को पक्की सडक़ों से जोड़ा गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मास्टर अमर सिंह, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कामरा, विजेंद्र सिंह सग्गा, इंद्रजीत सिंह राणा, रणजीत भारद्वाज, हन्नी मिश्रा, रूपिंद्र मिश्रा, जोगिंद्र पड़वाला, पार्षद तरजीत पहलवान व बिट्टू समेत कई लोग मौजूद रहे।
Scrap metal price negotiation Ferrous material grading criteria Iron scrap trade
Ferrous material pulverization, Iron recycling industry, Sustainable scrap metal practices
Aluminium scrap inspection Automated aluminium scrap processing Metal scrap reclamation and processing