सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- आगामी 11 नवंबर को जींद में होने जा रही गरीब अधिकार रैली का जोर-शोर से प्रचार करते हुए एवं ग्रामीणों को इसका न्योता देते हुए रैली के आयोजक युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने कहा कि इस रैली को लेकर न केवल युवाओं में बल्कि हर व्यक्ति में एक नया जोश भरा हुआ है तथा गरीब पहली बार मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। उनको इस सत्ता की लालची और जुमलेबाजी करके गरीबों को गुमराह करने वाली मौकापरस्त भाजपा सरकार से छुटकारा मिलता नजर आ रहा है।
युवा नेता सतबीर दबलैन ने गुरथली, भाणा, अम्बरसर, मोहलखेड़ा व गुरूसर गांवों में अपने तूफानी दौरों के दौरान लोगों को बताया कि इस रैली के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला होंगे, जो इसमें गरीबों के लिए घोषणा पत्र सुनाएंगे जिसे कांग्रेस की सरकार बनने पर प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। इन मौके पर राजपाल भनवाला, डॉ. मनोज नैन, संजीव धमतान, रोशन लाल, तरसेम गोस्वामी, जसविंदर बेदी व चांदीराम रंगा आदि मौजूद थे।
Metal scrapping services Ferrous metal recover Iron metal waste
Ferrous material recycling advocacy, Iron scrap pricing, Environmental metal recycling
Aluminium scrap pyrolysis Aluminium scrap anodizing Scrap metal reclamation and processing