सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज पूनिया का कहना है कि भाजपा सरकार के राज में युवाओं को कितने रोजगार मिल रहे हैं इस बात का अंदाजा ग्रुप डी की परिक्षाओं से लगाया जा सकता है। थोड़े से पदों के लिए लाखों आवेदन आना सरकार द्वारा युवाओं को राजगार न देने की पोल खोल रहा है। इस सरकार के पास युवाओं को रोजगार देने की कोई पोलिसी नही है जिस कारण लगातार बेरोजगारी बढ रही है। पकंज पूनिया ने कहा कि इनेलो में जो भी हो रहा है वह जनता व प्रदेश के हितों के लिए नही बल्कि यह लड़ाई कुर्सी के लिए हो रही है।
ये लोग मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं क्योंकि जनता इस तानाशाही परिवार को पूर्ण रूप से नकार चुकी है जिस कारण अब ये लोग अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं। पंकज पूनिया ने असंध में बन रही सड़कों पर बोलते हुए कहा कि यहां पर बाईपास समेत जिन सड़कों पर काम चल रहा है उनमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क बनने के अगले ही दिन उखड़ रही हैं।
पुनिया ने कहा कि आज इस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग तंग है जिस कारण जनता ने आने वाले चुनावों में देश व प्रदेश में राहुल गांधी व अशोक तंवर के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर नफे सिंह, शीशपाल, ऋषिपाल आर्य, महेंद्र कौशिक, किताब सिंह, राजिंद्र, दर्शन, सुल्तान, ओमप्रकाश मान, सतीश, निहाल सिंह व बलजीत आदि मौजूद रहे।
Metal recovery yard Ferrous material air emission control Iron scrap storage services
Ferrous material pricing, Iron scrap dismantling, Scrap metal exporters
Aluminium scrap trade agreements Aluminium scrap rolling Industrial scrap recycling