हरियाणा

भाजपा नेताओ ने किया सोनीपत अनाज मण्डी का दौरा

सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – आज भाजपा नेताओ ने सोनीपत अनाज मण्डी का दौरा किया और मण्डी मे आये हुये किसानो व व्यापारियो से बातचीत की। इसमे शामिल भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष निशांत छौक्कर, मार्किट कमेटी के वाईस चैयरमैन संजय वर्मा, सोनीपत निगरानी समिति से अजय मलिक व सोनीपत किसान मोर्चा प्रभारी राजकुमार कालीरमण मौजूद रहे। इस अवसर पर निशांत छौक्कर, संजय वर्मा व अजय मलिक ने कहा कि सोनीपत अनाज मण्डी मे किसानो व व्यापारियो को किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जा रही हैं। उन्होने कहा कि पिछली सरकारो के कार्यकाल मे किसानो को हितो की कोई चिन्ता नही हैं लेकिन भाजपा सरकार ने किसानो के हितो के लिये नयी योजनाएं लायी हैं।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button