सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कष्ट निवारण समिति के सदस्य एवं भाजपा मंडल तरावड़ी अध्यक्ष देवेद्र कामरा ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया। भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ पहुंचे और लाईन में खडे अन्तिम व्यक्ति तक सभी सुविधा मुहैया हो तथा उनके एक-एक पैसे का सदुपयोग हो। कष्ट निवारण समिति के सदस्य तरावड़ी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जन सेवा की सरकार है जो विकास कार्यों में आम जन को भागीदार बनाकर चल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आम लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन व्यवस्था देने की दिशा में अनेक कदम उठाएं है। वह पूरे हरियाणा के एक समान विकास के लिए कृत संकल्प है और उस दिशा में कदम उठाए जा रहे है। सरकार का मुख्य उदेश्य है कि भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त करना। देवेंद्र कामरा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक भगवानदास कबीरपंथी के नेतृत्व में हर वर्ग का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
Metal recyclable waste solutions Ferrous material logistics and handling Iron disposal
Ferrous material recycling licensing, Scrap iron reuse, Scrap metal purification
Aluminium recycling material traceability Aluminium scrap reutilization Scrap metal treatment technologies