सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – नगरपालिका की चेयरमैन रेखा कबीरपंथी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास की तस्वीर बदली है। विकास के मामले में भाजपा सरकार ने आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से विकास पर ग्रहण लगा हुआ था, लेकिन अब भाजपा सरकार के राज में तरावड़ी का पूर्ण रूप से विकास हो रहा है। नगरपालिका की चेयरमैन रेखा कबीरपंथी तरावड़ी नगरपालिका में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नगरपालिका शहर तरावड़ी के विकास को लेकर आगे चल रही है। नपा ने हमेशा ही विकास को प्राथमिकता दी है। रेखा कबीरपंथी ने बताया कि तरावड़ी के सभी वार्डो में पूर्ण रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सभी वार्डो में सडक़ के साथ-साथ इंटरलॉकिंग टाईलें लगवाई जा रही है। इसके अलावा सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईटें भी लगवाई गई हैं।
Aluminium waste stream analysis Aluminium recycling transportation optimization Metal recycling logistics
Scrap metal reclaiming yard Ferrous material recycling cost optimization Scrap iron management
Ferrous material feasibility assessment, Iron scraps reclamation center, Metal waste recovery services