भाजपा राज मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर:धर्मवीर पाढा सत्यख़बर,असंध (रोहताश वर्मा ) भाजपा का 4 साल का शासन काल प्रदेश की जनता के लिए दुखदायी व पीड़ा दायक रहा और भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया । उपरोक्त विचार इनेलो के हलका प्रधान धर्मवीर पाढ़ा ने असंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे किसी भी वादे को पूरा नहीं किया । उन्होंने कहा कि न तो बेरोजगारों को रोजगार दिया और किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम नही दिए गए और न ही विकास कार्य किए । पाढा ने कहा कि भाजपा ने वायदे पूरे करने की बजाय प्रदेश को लूटने का काम किया और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है वही विकास के नाम पर एक ईट भी नही लगी । इनेलो नेता ने कहा कि करनाल जिले का असंध हल्का ऐसा बन चुका है जहां जाने से भी लोग डरते है और सडकों का बूरा हाल है । उन्होंने कहा स्कूल मे टीचर नही है और अस्पताल मे डॉक्टर नही है । उन्होंने कहा कि हर महकमे मे भ्रष्टाचार इतना बढ चुका है कि जिस कारण आम आदमी अपने काम नही करवा सकता और ये हालात असंध क्षेत्र के ही नही पूरे प्रदेश के ये हालात बन चुके है । इस अवसर पर शहरी प्रधान प्रदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।
Aluminium scrap tertiary processing Aluminium scrap quality management Scrap metal recovery operations