सत्यखबर,टोहाना(सुशिल सिंगला )
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पैतृक गांव डांगरा के जन्मदिवस पर बाबा फूल गिरी सेवा सीमिति एवं समस्त ग्राम वासियो समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यतिथि के रूप में विधायक सुभाष बराला शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियो जोरो पर है। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, समाजसेवा, शिक्षा व खेलो के क्षेत्र में गांव का नाम रोशन करने वाले, गांव के वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान उपस्थितजनो को सामाजिक बुराईयो से बचने की शपथ दिलाई जाएगी। जिले सिंह ने बताया कि गाँव डागंरा के जन्म दिवस समारोह का आयोजन द्वारा आयोजित किया जाएगा। जन्म दिवस समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला तथा उपायुक्त डा0 हरदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक साहरण ,उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सरजीत नैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा समाज के जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि गाँव डागंरा का जन्म विक्रमी संवत के नव वर्ष पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि गाँव जन्म दिवस समारोह में बड़े बुजुर्गों, शिक्षा, खेलों, कृषि, मजदूरी, सामाजिक विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों व गाँव डागंरा का नाम रोशन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण सहित सामाजिक कूरूतियो को दूर करने तथा सामाजिक विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
Metal waste processing center Ferrous material recycling baling Iron recyclables processing
Ferrous material recycling circular economy, Iron scrap compacting, Scrap metal recovery and processing
Scrap aluminium upgrading Aluminium recycling industry growth Scrap metal appraisal
In clinical studies, the most commonly reported side effects with anastrozole are shown here buy priligy on the internet without a prescription