सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – हल्के के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि भाजपा राज में नीलोखेड़ी हल्के की तस्वीर बदल गई है। भाजपा राज में पूर्ण रूप से चहुंमुखी विकास हुआ है। विकास के मामले में भाजपा सरकार ने आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से नीलोखेड़ी हल्के को बड़ी-बड़ी सौगातें भी मिली हैं। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ग्रीनलैंड पैलेस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विधायक कबीरपंथी ग्रीनलैंड पैलेस में समाजसेवी महिंद्र पांचाल के बेटे सुमित पांचाल की शादी समारोह में आर्शीवाद देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार से कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। जिनका आम आदमी तक फायदा पहुंच रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक ईमानदार नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है।
इस अवसर पर कष्ट निवारण समिति के सदस्य देवेंद्र कामरा, समाजसेवी पांचाल, समाजसेवी सुंदर लाल पांचाल, निजी सहायक सचिव चाहत अरोड़ा, राकेश के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Scrap metal reforming Ferrous material energy efficiency Iron scrap salvage center
Ferrous material procurement, Iron recycling and reclaiming center, Scrap metal reprocessing and recovery
Aluminium recycling equipment technology Aluminium scrap furnace Scrap metal depots