तरावडी़, (रोहित लामसर)।
ताऊ देवीलाल की जयंती पर गोहाना में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली को लेकर इनैलों नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के तहत कई गांवों का दौरा कर लोगों को रैली का न्यौता दिया गया। पूर्व विधायक मामूराम गोंदर और इनैलों के वरिष्ठ नेता जगतार सिंह संधू ने कहा कि अबकी बार इनैलों की सम्मान दिवस रैली रिकार्ड तोड़ साबित होगी। सम्मान दिवस रैली को लेकर गांव भैणीखुर्द, भैणीकलां, सुल्तानपूर, चोपडी, ललियानी, शेखनपूर, नडाना, बीडमाजरा, सग्गा, मोतिया, जलाला, साम्भली, डेरा सौदा, सीतामाई, धिक्ताना माजरा रोडान और कोयर में जनसभा आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व विधायक मामूराम गोंदर एवं इनैलों नेता जगतार सिंह संधू ने कहा कि भाजपा जब भी देश और प्रदेश में आई। इस पार्टी ने आपसी भाईचारे को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर होने वाली गोहाना में सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी और लाखों लोग एकजुटता दिखाएगे। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी वर्ग इस भाजपा सरकार से खुश नही है, इसलिए लोग केवल चुनावों के इंतजार में है कब चुनाव आए और कब इस गूंगी बहरी सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए। इस मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद रायपूर, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रमेश सिधपूर, सुनील सरंपच, वरिष्ठ नेता जरनैल भैणीखुर्द, जगमाल राणा, अमीचन्द सरंपच, विक्रम राणा नडाना, सुरजन सरंपच, नाथू राणा बरास, अशोक कचैमदा, महिला हल्का प्रधान इन्द्रो देवी, सुरेश आजंनथली, राजबीर सुल्तानपूर, सुखराम माजरा, कृष्ण काम्बोज, जितेन्द्र राणा नडाना, अजय शर्मा कोयर, राजेश कुमार, बाबू सीतामाई, जोनी कोयर, रमेश बैरागी, पवन राणा सग्गा, कवरभान पाल, डा कुशलपाल, अवतार गामडी, जगतार सिंह, सुखदेव नरवाल, बिटटू सग्गा व बलदेव साम्भली समेत कई लोग मौजूद रहे।
Copper oxide scrap recycling Copper scrap inventory management Industrial scrap metal assessment
Copper cable recycling facility, Metal waste reconstruction, Integrated copper recycling
Hello! Your website is a standout. Partner with us to advance sustainable battery recycling initiatives Scrap battery reclaiming initiative Goodbye, and keep it real