सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा (सम्बन्धित सीटू) का पांचवा ब्लॉक सम्मेलन ईश्वर धीमान व रघुवीर सच्चाखेड़ा की अध्यक्षता में भगत सिंह अध्यन केंद्र में संपन्न हुआ। जिसमें 21 सदस्यीय ब्लॉक कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें ईश्वर धीमान को खंड प्रधान, वीरेंद्र जाजनवाला सचिव, सुभाष धीमान को कोषाध्यक्ष, रणवीर सिंह, प्रेम दनौदा व राजेश धरौदी को उपप्रधान चुना गया। इसके अतिरिक्त कमेटी में जगदीश, रामफल, नरेश, बजरंग, सुरेश, जगतार, सतवीर व सतबीर खरल को चुना गया। सचिव वीरेन्द्र जाजनवाला ने बताया कि सम्मेलन में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आहन पर आगामी 8-9 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेने का प्रस्ताव पास किया गया। सम्मेलन में 19-20 जनवरी को होने वाले जिला सम्मेलन के लिए 17 सदस्य डेलीगेटों का चुनाव भी किया गया। सीटू के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि भाजपा शासन में लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी के कारण निर्माण मजदूरों का जीना दुर्भर हो गया है और निर्माण मजदूरों को काम मिलना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली भाजपा सरकार जनता के साथ वादा खिलाफी कर रही है। सम्मेलन को जिला प्रधान का. कश्मीर सिंह, कपूर सिंह, संदीप जाजवान सतबीर खरल ने भी संबोधित किया।
Aluminium recycling industry insights Aluminium coil recycling Metal waste regeneration