Assandh
भाजपा सरकार किसान व कर्मचारी विरोधी : शेरी
असंध ; रोहतास भाजपा सरकार में बढ़ती हुई मंहगाई आमजन के लिए परेशानियों का सबब बन चुकी है। पैट्रोल-डीजल के दाम आसमान को छू रहे है। भाजपा राज में रसोई गैस के दाम दुगने से भी ’यादा हो चुके है जिसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ रहा है,हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो […]
असंध ; रोहतास
भाजपा सरकार में बढ़ती हुई मंहगाई आमजन के लिए परेशानियों का सबब
बन चुकी है। पैट्रोल-डीजल के दाम आसमान को छू रहे है। भाजपा राज में रसोई
गैस के दाम दुगने से भी ’यादा हो चुके है जिसका सीधा असर आमजन की जेब पर
पड़ रहा है,हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मौजूदा सरकार ने
मात्र महंगाई को बढ़ाने की जिम्मेदारी ले रखी है। उक्त विचार अध्यक्ष
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस किसान सैल शेर प्रताप शेरी ने प्रैस विज्ञप्ति
के माध्यम से कहें। शेरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान व कर्मचारी विरोधी
है और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट न लागू करके भाजपा ने किसानो के साथ
धोखा किया है ।
शेरी ने कहा कि भाजपा सरकार में
व्यापारी,कर्मचारी,किसान,मजदूर वर्ग सहित सभी वर्ग दु:खी है। मंहगाई की
बढ़ती हुई दर को देखते हुए कांग्रेस पार्टी व सहयोगी पार्टियों ने हर
वर्ग को आगामी 10 सितंबर को भारत बंद आंदोलन में बढ़-चढक़र शामिल होने का
आह्वान किया।