सत्यखबर असंध ( रोहताश मोहन ) – भाजपा सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग तंग आ चुका है और सरकार कर्मचारियों के उपर दमनकारी नीतियां लागू कर उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है । कांग्रेस पार्टी के शासन काल में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई थी जिस कारण प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के शासन को याद करने लग गई है । उपरोक्त विचार जिला पार्षद प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस नेता सुनील कौशिक ने गांव दूपेडी व सालवन मे लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे मे अवगत करवाते हुए कहे ।
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर 24 घंटे मे से 18 घंटे जनता के बीच रहते है और हर वर्ग के लोगों के हितों की लडाई लड रहे है । युवा नेता ने कहा कि प्रदेश अशोक तंवर की नीतियों से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड रहे है । उन्होंने अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कि नीतियों को घर-घर तक पंहुचाने का काम करें और अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोडे । कौशिक ने कहा कि आने वाला समय प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी का होगा । इस अवसर पर डॉक्टर सुमित ,सोनू ,सतीश कुमार, जयभगवान बाहरी, राजेश रेढू, ऋषि व विजय भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।
Metal disposal Ferrous material supplier relationships Iron waste reclamation and reprocessing
Ferrous scrap reclamation solutions, Iron scrap processing center, Metal recovery solutions center
Aluminium scrap recovery techniques Aluminium recycling waste optimization Metal waste decommissioning
Metal reclaiming and repurposing facility Ferrous material pricing trends Scrap iron processing
Ferrous waste handling, Iron scrap reclaiming services, Metal disassembling