भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग परेशान: यशपाल राणा सत्यखबर ,असंध ( रोहताश वर्मा ) । भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी व परेशान है और आने वाले विधानसभा चुनावों मे प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी । उपरोक्त विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल राणा ने असंध मे आयोजित हुई परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए बाल पबाना मे कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहे । राणा ने कहा कि कांग्रेस के मीडिय इंचार्ज व कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व मे लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड रहे है । कांग्रेस नेता यशपाल राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीब ,किसान ,मजदूर ,दलित व पिछडा वर्ग की आवाज को उठाने का काम किया है । उन्होंने कहा कि जनता देश व प्रदेश से भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी और कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी । उन्होंने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो चुकी है और युवा वर्ग रोजगार के लिए धक्के खा रहे है । इस अवसर पर मेहर सिंह फौजी ,पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार ,शमशेर राणा ,सोनी राणा ,पवन राणा राममेहर राणा ,गुलशन राणा सहित अन्य मौजूद रहे ।
Aluminium waste collection Aluminium scrap stockpile assessment Metal recycling depot
buy lasuna generic – himcolin cost buy himcolin generic