असंध, रोहताश वर्मा
भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। भाजपा की गलत
नीतियों के कारण हर वर्ग मे भारी रोष है । उपरोक्त विचार कांग्रेस के
वरिष्ठ नेता सुरजीत राणा व पूर्व सिटी प्रधान जितेन्द्र चोपडा ने नगर की
नई अनाज मंडी मे पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि
बदले की भावना को लेकर ऑल इंडिया पेट्रोलियम एशोशिएसन के प्रधान एवं
कांग्रेस महासचिव शमशेर ङ्क्षसह गोगी का पेट्रोल पंप सील किया है। जिससे
कांग्रेस कार्यकताओं के साथ-साथ व्यापारियों में भी रोष है और इसका बदला
जनता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर लेगी। उन्होनें कहा कि
कांग्रेस महासचिव द्वारा पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का मुद्दा जोर शोर
से उठाकर जनता को भाजपा की गलत नीतियों से अवगत करवाया था। उन्होंने कहा
कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार छोटे-छोटे व्यापारियों का दबाने का
काम रही है और बड़े-बडे उद्योगपतियों के उद्योगों से मोटा मुनाफा कमाकर
उनही के ही कर्ज माफ कर दोगली नीति अपना रही है। पूर्व चैयरमैन सुरजीत
राणा ने बताया कि आज प्रदेश का किसान अपनी धान को कोडिय़ों के भाव में
बेचने पर मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा भाजपा ने हमेशा किसान को दबाने
का काम किया है। किसनों की धान आज 4000 रुपये बिकना चाहिए थी वह आज भाजपा
की गलत नीतियों के कारण मात्र 2200 रुपये में भी धान का खरीदार नही मिल
रहा है। जिससे प्रदेश में किसान आत्महत्या करने मजबूर हो रहा है। जनता और
किसनों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। इस अवसर पर , रमेश शर्मा
सुरेंद्र राणा, राजीव, सतीस, प्रेम कुमार, लाभ सहित अन्य कार्यकर्ता
मौजूद रहे।
Metal waste recovery and repurposing Ferrous material recycling industry updates Iron recyclable waste
Ferrous metal recovery center, Iron and steel recycling plant, Metal salvage yard services
Scrap aluminium market forecasting Aluminium recycling industry insight Scrap metal recapturing and recycling