सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र कुमार बैरागी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासन में पूरे 5 साल रामराज रहा है। इस सरकार में गरीब, मजदूर, कमेरे वर्ग, किसान, व्यापारी, छोटे दुकानदार से लेकर रेहडी वाले तक के हितों की रक्षा हुई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 90 में से 75 सीटें जीतेगी।
आज विपक्षी दलों की हालत यह है कि उन्हे 90 की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफीदों में उद्योग लगाए जाएंगे जिससे यहां की बेरोजगारी की समस्या हल होगी। उन्होंने बताया कि पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए वे हलके के गांवों का दौरा करेंगे।
Aluminium waste repurposing Aluminium scrap reclaiming Metal waste recovery solutions