सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – भारतीय जनता युवा मोर्चा सफीदों द्वारा नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर बुधवार को कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया। कैम्प की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पहल ने की। इस मौके पर युवा कार्यकत्र्ताओं ने लोगों को पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों से अवगत करवाया और उन्हे ऑनलाईन सदस्यता प्रदान की। अपने संबोधन में नरेंद्र पहल ने कहा कि यह सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू हुआ था जो 11 अगस्त तक चलेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो कों पार्टी के साथ जोड़ा जा सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से रोहित गुम्बर, चेयरमैन प्रतिनिध नरेंद्र घनघस, जयदेव अहिरका, हरीश शर्मा, पार्षद अखिल गुप्ता, रिंकु जांगड़ा, प्रिंस मुद्गिल, कृष्ण गोपाल मित्तल, सुनील लाड़वाल, विशाल गुप्ता, शिवचरण गर्ग, मालक सिंह, युवराज वर्मा, कविता शर्मा, राजकुमारी सैन, अंकित ठाकुर, शुभम चौपड़ा, आकाश जैन, गौरव भाटिया, अंकुर सिंगला व वेद लाम्बा सहित काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Aluminium scrap value addition Aluminum scrap inventory Metal waste disposal center
Sustainable scrap metal practices Ferrous metal recycling guidance Iron and steel scrapping and recycling
Ferrous metal reclamation and recycling, Iron scrap recycling facility, Metal scraps reclamation