सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
खंड नरवाना के प्राथमिक स्कूलों की हरियाणा विद्यालय सौन्दर्यकरण प्रतियोगिता के तहत शिक्षा विभाग द्वारा टीमें गठित की गई थी, जो अलग-अलग स्कूलों में जाकर स्कूल प्रांगण, साफ, सफाई, पानी निकासी, शौचालय, प्रबन्धन समेत हर वस्तु का प्रबंधन देखा जाता है और उसी के तहत स्कूल की रेटिंग दी जाती है। गठित टीम ने सभी चीजों के आधार पर गांव भाणा ब्राह्मण के राजकीय प्राथमिक पाठशाला ने प्रथम घोषित किया। गौरतलब है कि भाणा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चों के लिए नर्सरी प्ले रूम जिसमें बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जा रही है, स्मार्ट क्लासरूम जिसमें प्रोजेक्टर द्वारा बच्चों को ओडियो-विडीयो की आधुनिक तकनीक द्वारा लाइव कक्षाओं द्वारा बच्चों का ज्ञान बढ़ाया जा रहा है, लाईब्रेरी रूम में बैठकर अध्ययन करते है
बच्चों के लिए कई तरह के शानदार झूले भी लगाए गए हैं जो कि बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। इसके साथ-साथ प्राचार्य नरेश शर्मा का विशेष मार्गदर्शन एवं ग्राम पंचायत का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सरपंच सतपाल, रामदत्त, मा. सत्यनारायण, सोनू शर्मा आदि सहित सभी ग्रामवासियों ने सभी अध्यापकों के सराहनीय प्रयासों की सराहना की।
Scrap metal traders Ferrous metal recovery facilities Iron scrap logistics
Ferrous material industry developments, Iron scrap reclaiming center, Metal scrap supply chain
Aluminum waste management solutions Aluminium scrap collection points Metal scrap yard solutions