सत्यखबर, सोनीपत (संंजीव कौशिक)
समाज में अराजकता फैलाना इंडियन नेशनल लोकदल का मुख्य उद्देश्य रहा है। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार तय समय में केएमपी का कार्य पूरा कर रही है तो इनेलो को इसमें किसी तरह की रुकावट नहीं डालनी चाहिए। ये कहना है कैबिनेट मंत्री कविता जैन का। जोकि आज सोनीपत में चौहान कॉलोनी में एक गली के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारो से मुखातिब हो थी। कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि इस नववर्ष में सोनीपत जिले में लगभग 450 करोड़ रूपये की घोषणाएं की गयी है। जिसमे शहर की सीवर व्यवस्था पीने के के पानी की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाना। पुरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाना आदि कार्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्द्येश्य है है कि शहरवासिओ को अधिक से अधिक बुनियादी सुविधाएं दी जाए और प्रदेश का विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा बना है तभी से वही सीवर लाइन और पानी की व्यवस्था चल रही है आज इसे पूरी तरह से बदलने की जरूरत है। इंडियन नेशनल लोकदल के ऊपर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस समाज में अराजकता फैलाना इनेलो का मुख्य उद्द्येश रहा है। आज प्रदेश की जनता इनके इरादों को पूरी तरह से भाप चुकी है। उन्होंने कहा की केएमपी पिछले एक दशक से बंद पड़ा था और आज जब भाजपा इस कार्य को पूरा करने की कोशिश कर रही है तो इनेलो रुकावट डालने के लिए खड़ी हो गयी है। उन्होंने कहा क कि ये जनहित के कार्य है इन्हे इस प्रकार की रुकावट नहीं डालनी चाहिए।
Metal waste warehousing Ferrous material social responsibility Iron scrap procurement
Ferrous waste recycling technology, Iron recovery center services, Scrap metal prices
Aluminium recycling cost analysis Aluminium recycling industry compliance Metal recycling repurposing
Hello there! Your website’s aesthetics and informative content are truly exceptional. I’m impressed by your commitment to offering quality information. Consider incorporating a battery recycling initiative to amplify your sustainability practices Money from dead battery disposal Adieu, mon ami, and may inspiration be your muse