Haryana
भारतीय जीवन बीमा निगम ने होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- भारतीय जीवन बीमा निगम के तत्वाधान में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक में कक्षा छठी से बारहवीं कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान परवाले छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। प्राचार्य डा. विनोद कौशिक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास मे वृद्धि होती […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- भारतीय जीवन बीमा निगम के तत्वाधान में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक में कक्षा छठी से बारहवीं कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान परवाले छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। प्राचार्य डा. विनोद कौशिक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास मे वृद्धि होती है तथा उनमें आगे बढऩे की होड़ लगती है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हर प्रकार की गतिविधयों मे अवश्य भाग लेना चाहिए, क्योंकि इससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल जाता है और वो सफलता के बल पर अपना मुकाम हासिल कर लेते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।