सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – युवा कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन की अगुवाई में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया और माल्र्यापण किया गया। सतबीर दबलैन ने कहा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के उन प्रमुख नेताओं में से थे, जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई।
उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया था जिसकी परिणति 26 जनवरी, 1950 को भारत के एक गणतंत्र के रूप में हुई थी। राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने स्वाधीन भारत में केन्द्रीय मन्त्री के रूप में भी कुछ समय के लिए काम किया था। पूरे देश में अत्यन्त लोकप्रिय होने के कारण उन्हें राजेन्द्रबाबू या देशरत्न कहकर पुकारा जाता था।
इस अवसर पर युवाध्यक्ष डॉ. मनोज नैन, राजपाल बनवाला, राजू प्रजापत, रोशन लाल, महेंद्र, रामपाल, तरसेम गोस्वामी, धौला नैन, संजीव धमतान, सुभाष सुरजाखेड़ा एवं धर्म सिंह सोनी प्रमुख थे।
Aluminum scrap processing equipment Aluminium scrap risk management Metal waste reprocessing yard
oral lasuna – himcolin price where can i buy himcolin