असंध :रोहताश वर्मा
दस सितंबर को भारत बंद के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सोमवार को असंध में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शमशेर सिंह गोगी की अयध्क्षता में शांतिपूर्ण बंद का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हल्के के सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह जानकारी पूर्व ब्लाक समिति चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरजीत राणा ने दी। वह असंध रोड़ स्थि कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सुरजीत राणा व जितेंद्र चोपड़ा ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा के लोग नंगे होकर महंगाई के खिलाफ पदर्शन करते थे लेकिन आज उनकी सरकार के राज में महंगाई सातवें आसमान पर है जबकि वो प्रदर्शन करने वाले नेता अब सरकार में चुप हैं ओर मलाई खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता उनका दोगला चेहरा देख चुकी है और आने वाले चुनावों में उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सोमवार को होने वाले भारत बंद में व्यापार मंडल व दुकानदार कांग्रेस के साथ हैं । क्योंकि भाजपा के राज से सभी तंग आ चुके हैं ओर अब उनका कांग्रेस को पूर्ण समर्थन हैं।
Scrap metal regenerating facility Ferrous metal refurbishing Iron recuperation
Ferrous scrapyard, Iron recycling and reprocessing, Metal scrap reclamation and processing
Aluminium scrap resource conservation Sustainable aluminium recovery Metal waste recycling yard
Metal scraps recycling solutions Ferrous material process optimization Iron salvaging depot
Ferrous scrap diagnostics, Iron reclaiming operations, Scrap metal services