असंध : रोहताश वर्मा!
करनाल रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारत में भारत रत्न एवं संचार क्रांति लाने वाले स्व.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस किसान सैल शेर प्रताप शेरी
ने अपने साथियों सहित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
शेरी ने कहा कि उन्होंने देश के कई क्षेत्रों में नई पहल कि शिक्षा का प्रचार,युवाओं को मताधिकार,पंचायती राज आदि साहासिक कदम उठाएं। उन्होंने देश की राजनीति से भ्रष्टाचार को मिटाकर
विकास की राह पर लाने का हर संभव प्रयास किया। राजीव गांधी की देश के प्रति सेवा को देखकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। उन्हें अपना प्रेरणा स्त्रोत मानकर हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश
के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व नपा चेयरमेन मा.जगत राम गुप्ता ,सुखबीर सिंधड़,शीशपाल राणा,डा.मांगे राम अरड़ाना,गुलाब थल प्रधान इंटक,पूर्व सरपंच रामफल थल,दलेल कौल खेड़ा,गुलाब सिंह,मेजर
दनौली,सुरेन्द्र कौल खेड़ा,वीरभान मराठा,जयपाल शर्मा,प.मंगली राम,ऋषिपाल आर्य,अनिल शर्मा फफड़ाना,वेदपाल सिधंड,विक्रम सिंह सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौकेपर मौजूद थे।
Scrap metal regeneration center Ferrous material trade restrictions Iron and steel scrapping yard
Ferrous material supply chain management, Iron scrap market analysis, Metal waste recycling services
Aluminium scrap sorting methods Aluminium scrap international trade Scrap metal repurposing strategies