हरियाणा

भारत विकास परिषद ने किया पौधारोपण

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – भारत विकास परिषद् सफीदों शाखा की मुहिम आपकी खुशी हमारी खुशी के अंतर्गत शाखा के वरिष्ठ सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा के जन्मदिवस पर मुआना गांव में पौधारोपण किया गया। अमरपाल राणा ने भाविप की शाखा सफीदों की इस अनूठी मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी व पर्यावरण को प्रदुषण से बचाने के लिए हर व्यक्ति को जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। जीवन के खुशी के पलों जैसे जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ व बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण करके इस अभियान को सार्थक बनाया जा सकता है।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

भाजपा सरकार पुरे देश में जल, वृक्ष व पर्यावरण को बचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र वत्स ने बताया कि सफीदों शाखा अपने हर सदस्य के जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ पर सदस्य के हाथों से पौधारोपण करवाती है। इस वर्ष से सफीदों शाखा ने इसे स्थाई प्रकल्प बनाया है। इस मौके पर शाखा सचिव दलजीत सिंह, सहसचिव मनीष वर्मा व ग्रामीण उपस्थित थे।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button