सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस व अन्य प्रकोष्ठ द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डा. संतरो लांबा ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए सद्भावना का महत्व बताते हुए कहा कि भारतवर्ष हम सबका देश है। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि भारत हमें क्या दे रहा है, बल्कि हमने यह सोचना चाहिए कि हम राष्ट्र को क्या दे रहे हैं। प्रो. राजेश ने कहा कि हमें वंचित एवं गरीब छात्रों की मदद के लिए कुछ समय अवश्य ही लगाना चाहिए, ताकि समाज और राष्ट्र का उद्धार हो सके। एनएसएस प्रभारी जयपाल सिंह ने समाज एवं राष्ट्र निर्माण के लिए मां-बाप व गुरुओं की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये तीनों ही राष्ट्र का निर्माण करते हैं। यह राष्ट्र महान बलिदानों की बदौलत आज विश्व को शांति प्रेम सद्भाव एवं सौहार्द की प्रेरणा दे रहा है। आज पर्यावरण बिगडऩे के कारण हमारे जीवन मूल्य और परंपराओं में भी बिगाड़ आ गया है। इसी की आड़ में सांप्रदायिक झगड़े एवं वैमनस्य बढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त सांप्रदायिक सद्भावना कार्यक्रम के अंतर्गत हिंसा से ग्रस्त दीन-हीन बच्चों की मदद के लिए लगभग 5100 रुपए भी एकत्रित किए गए।
Scrap aluminium segregation Aluminium scrap accumulation Scrap metal recovery and brokerage