हुडा ग्राउंड में गणपति उत्सव में श्रीमद्भागवत कथा हुई शुरू
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वावधान में हुडा ग्राऊंड में मनाए जा रहे तीसरे गणपति उत्सव के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति की अराधना कर पूजा-अर्चना की। वृंदावन से पधारे आचार्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणपति जी की पूजा अर्चना संपन्न करवाई। पूजा में मुख्य यजमान के रूप में सत्यनारायण बंसल व सुनील जिंदल ने सपत्नी शिरकत की। आचार्यों ने गणपति जी के साथ-साथ भागवत जी की भी पूजा अर्चना करवाई। कथा वाचक वृंदावन श्रीधाम से पधारे आचार्य राजेंद्र महाराज ने कथा के प्रथम दिन कहा कि बिना भागवत कृपा के कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से बहुत बड़ा पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज वैदिक संस्कृति व संस्कार को नहीं स्वीकार करेगा, तब तक जीव का किसी भी प्रकार का हित होने वाला नहीं है। इस अवसर पर राधा कृष्ण की सुंदर झांकी भी निकाली गई। इस मौके पर समिति के प्रधान नरेश जैन, राजीव गर्ग, विनोद मंगला, सतीश बंसल, कैलाश सिंगला, देवीराम गर्ग, बलभद्र गोयल, रोशनलाल शर्मा वेदपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।