ईरान सरकार में करता है काम
नेवी में चीफ अफसर है कपिल
सत्यखबर भिवानी (अमन शर्मा) – भिवानी में आज कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्ति मिला है। पीड़ित ईरान में नेवी में चीफ अफसर के पद पर तैनात है। उसे आज बुखार व गले दर्द की शिकायत हुई। घरेलू दवाई से जब ठीक नही हुआ तो हस्पताल में दवाई लेने पहुंचा तो चिकित्सक ने उसे कोरोना संदिग्ध पाया। उसे इलाज के लिए असोलेटीड वार्ड में भर्ती किया गया है। चिकित्सक उसका इलज कर रहे है। पीड़ित व्यकित का नाम कपिल है जो कि भिवानी की मंडी टाउन शिप में रहता है। जबकि उसके परिजन कोरोना संदिग्ध से इन्कार कर रहे है उनका कहना है कि बाहर सोने व आइस क्रीम खाने की वजह से ऐसा हुआ है।
भिवानी में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब एक कपिल नामक युवक हस्पताल में गले मे दर्द होने की शिकायत से मिला। उसे बुखार की भी शिकायत थी। चिकित्सक ने उसे संदिग्ध पाया और तुरंत इलाज के लिए भर्ती कर लिया। पीड़ित के भाई अमित का कहना है कि उसका भाई ईरान सरकार में मर्चेन्ट नेवी में काम करता है। वह इन दिनों छुट्टी में आया हुआ था। उसमें बताया कि वह कई प्रकार के टेस्ट करवा कर के ही भारत लौट कर आया है। उसने बताया कि उसके भाई को कोरोना नही है। वह गर्मी थी यहां रात को बाहर सो गया था। बच्चो के साथ उसने आइस क्रीम खा ली। उसकी वजह से उसे गले मे दर्द हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना नही है।
भिवानी में कपिल का इलाज कर रहे डॉ रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि कपिल आज ओपीडी में आया है। उन्हें कोरोना संदिग्ध पाया गया है। उनके सैंपल लिए गए है। जिसकी रिपोर्ट 24 घटे में आएगी। उन्होंने बताया कि कपिल विदेश से भारत लौट कर आया है। इस लिए उसे आइसोलेटेड किया गया है। इसकी रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
Aluminum scrap types Aluminium scrap pricing strategies Scrap metal business development
Metal recovery industry Ferrous metal industry studies Iron scrap salvaging
Ferrous material recycling stakeholder engagement, Iron scrap processing services, Metal scrap retrieval