Haryana
भ्रष्टचार न करने व न करने देने की लोगों को दिलवाई शपथ
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – पंजाब नैशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा द्वारा गांव कालवन,धमतान, फरैन, नेहरा व नरवाना में सर्तकता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों को भ्रष्टाचार न करने के लिए जागरूक किया गया व शपथ दिलाई गई कि हम न भ्रष्टाचार करगें व न करने देगें। इस […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – पंजाब नैशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा द्वारा गांव कालवन,धमतान, फरैन, नेहरा व नरवाना में सर्तकता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों को भ्रष्टाचार न करने के लिए जागरूक किया गया व शपथ दिलाई गई कि हम न भ्रष्टाचार करगें व न करने देगें। इस मौके पर केन्द्र निदेशक किरण कुमारी, अनिल कुमार, प्रवीन कुमार, कृष्ण कुमारी आदि उपस्थित थे।
निदेशक किरण कुमारी ने सम्बोधित करते हुए बताया की हमें हर समय सर्तक रहना चाहिए, चाहें पढऩे-लिखने की बात हो या हमारे आस पड़ोस में हो रहे कोई भी गैर कानूनी कार्य से हमेशा सजग रहना चाहिए व ऐसे कार्यों के खिलाफ हमें उचित कदम उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा पूरे सप्ताह के दौरान नियमित बैठकें आयोजित की जायेंगी, जिसमें किसानों, महिलाओं व बच्चों को सर्तकता के महत्व व बैंकिंग कारोबार में सर्तकता की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा। इन कार्यक्रमों में लोगों को जागरूक करके भविष्य में भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने के लिए पुरजोर प्रयास किया जायेगा।