Chandigarh
मंत्री के बगल में बैठ विधायक की दो टूक बोले- अगर किसानों की नजर में कानून गलत, तो रद्द करे सरकार’
हरियाणा के नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने मंत्री के बगल में बैठ दो टूक शब्दों में कहा कि वो किसानों के साथ खड़े हैं…चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसान को लगता है ये बिल गलत है तो सरकार को बिना देर किए इन बिलों को रद्द कर देना चाहिए….कानून जनता के हित के लिए बनाए जाते हैं और जब जनमानस को लगे कि उनके हित में नहीं है तो उनको बिना देर किए रद्द कर देना चाहिए …विधायक में यह भी कहा कि आने वाला समय यह जरूर इशारा करता है कि किसानों का आंदोलन जल्दी समाप्त होगा ,और सरकार किसानों की बात और किसानों के दर्द को समझेगी I
– विधायक ने साफ कहा कि मुझे किसी पार्टी ने टिकट नहीं दी बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत कर आया किसान का मेरे जीत में बहुत बड़ा सहयोग है और यही कारण है कि मैं किसान के साथ खड़ा हूं
वहीं एक सवाल के जवाब में विधायक ने बताया कि गांव में किसी भी पार्टी के नेता की एंट्री को बैन करना उचित नहीं है ,बल्कि पहले उनसे बात करना ज्यादा सही है
फिलहाल कृषि कानूनों के विरोध में जहां देश भर के किसान धरने पर बैठे हुए हैं…..वहीं विधायक ने साफ कहा कि अन्नदाता के बगैर किसी का भी कोई अस्तित्व नहीं है और यही कारण है कि वो अन्नदाता के साथ खड़े