Haryana
मंदिरों में लगे अन्नकूट के विशाल भंडारे
सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – वीरवार को नगर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट के विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। नगर के श्री हरि संर्कीतन मंदिर, श्री सतनारायण मंदिर, श्री साईं मंदिर व नागक्षेत्र मंदिर के अलावा अनेक मंदिरों में विशाल भंडारे लगाए गए। दोपहर को भंडारे के तैयार होने के बाद भगवान […]
सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – वीरवार को नगर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट के विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। नगर के श्री हरि संर्कीतन मंदिर, श्री सतनारायण मंदिर, श्री साईं मंदिर व नागक्षेत्र मंदिर के अलावा अनेक मंदिरों में विशाल भंडारे लगाए गए। दोपहर को भंडारे के तैयार होने के बाद भगवान को भोग लगाया गया। भोग लगाने के उपरांत उसे श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। नगर के हरि संकीर्तण भवन व साईं मंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी साधूराम बंधू ने कहा कि अन्नकूट का अर्थ है अन्न का ढेर।
योगेश्वर भगवान कृष्ण ने इन्द्र का मान-मर्दन करते हुए अपने वाम हस्त की कनिष्ठा अंगुली के नख पर गोवर्धन पर्वत उठाकर इन्द्र के कोप से ब्रजवासियों की रक्षा की थी। उन्होंने कहा कि जिन श्रद्धालुओं ने अभी तक अपने जीवनकाल में गोवर्धन परिक्रमा नहीं की हो वे यदि आज अन्नकूट की पूजा उपरान्त गोवर्धन परिक्रमा का संकल्प लेकर गोवर्धन परिक्रमा करते हैं तो यह श्रेयस्कर व पुण्यप्रद रहता है।