Haryana
मंदी की मार ने मिट्टी के बर्तन बनाने वाले दुकानदारों के माथे पर लाया पसीना
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है जिसको लेकर लाडवा के कुम्हारों ने मिट्टी के बर्तन बनाने का काम शुरू कर दिया है। उसी कड़ी में बुधवार को गड़बड़ों का त्योहार है। जिसको लेकर कुम्हार लोग लाडवा के बाजारों में अपने मिट्टी के बनाए हुए घर बड़े बेचने के लिए […]
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है जिसको लेकर लाडवा के कुम्हारों ने मिट्टी के बर्तन बनाने का काम शुरू कर दिया है। उसी कड़ी में बुधवार को गड़बड़ों का त्योहार है। जिसको लेकर कुम्हार लोग लाडवा के बाजारों में अपने मिट्टी के बनाए हुए घर बड़े बेचने के लिए बैठे हुए हैं पूरा दिन में उन्होंने एक भी गड़बड़ा नहीं बेचा है। जिसके कारण इस काम को करने वाले लोगों के अंदर मंदी की मार का असर दिखाई दे रहा है।
इस काम को करने वाले संजू, चांद, गगन प्रजापत आदि ने कहा कि वह मंगलवार सुबह से बाजार में गड़बड़े बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने गड़बड़ों का दाम दस रूपए रखा हुआ है। परंतु आज लोग दस रूपए में भी कोई गड़बड़ा खरीदने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार मंदी का हाल जारी रहा तो आने वाले दिनों में त्योहारों के दिनों में मिट्टी के बर्तन बनाने के काम को त्याग कर कोई और काम सोचना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह उन लोगों का पुश्तैनी काम है पहले उनके बुजुर्ग लोग इस काम को किया करते थे तब वह इस काम के द्वारा मंदी जमाने में भी अच्छे पैसे कमा लिया करते थे। उन्होंने कहा कि कुछ काम चाइनीस सामान व स्टील के बर्तन आने के कारण भी उनका काम अब कम हो गया है।