सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – खेत मजदूर युनियन के बैनर तले मनरेगा मजदूर सोमवार को नगर के मिनी सचिवालय पहुंचे। मजदूरों ने मनरेगा में मजदूरों की भर्ती में मेठ पर गलत तरीके से अपने आदमी भर्ती किए जाने के आरोप लगाए। इस मौके पर काफी तादाद में महिला मजदूर भी मौजूद थी। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम मनदीप कुमार से मुलाकात करके उनको एक ज्ञापन सौंपा। मजदूरों की अगुवाई कर रहे यूनियन के जिला प्रधान कपूर सिंह रामनगर ने कहा कि मनरेगा में मजदूरों की भर्ती में भाई-भतीजावाद का प्रयोग हो रहा है।
मनरेगा का मेठ राजबीर व सिन्हा अपने ही लोगों को बार-बार काम पर लगाता है और उनके द्वारा अन्य मजदूरों के साथ अनदेखी की जा रही है। एसडीएम मनदीप कुमार ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम ने एबीपीओ व मनरेगा मजदूरों को मंगलवार को बुलाया है।
Recycling yard management Ferrous material equipment maintenance136. Metal recycling safety standards Iron waste reusing services
Ferrous metal recycling process, Iron scrap recycling services, Metal scrap dismantling
Copper derivative products Copper smelting services Metal scrap reclaiming
Copper cable scrap melting, Metal rejuvenation, Copper scrap recycling regulations