सफीदों :महाबीर मित्तल
मतदाता सूची-2019 के संक्षिप्त पुन:निरीक्षण के संबंध में 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे जींद रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय के सभागार में एसडीएम मंदीप कुमार की अध्यक्षता में इस कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सुपरवाईजरों तथा बीएलओ की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम कार्यालय के स्टेनो सतबीर सिंह ने बताया कि बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बैठक में निश्चित समय व निर्धारित स्थान पर पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Metal reclaiming plant Ferrous material recycling logistics Iron waste disassembling
Ferrous scrap import, Iron scraps reprocessing and recovery, Metal logistics services
Aluminium scrap material traceability Aluminium scrap catalyst recovery Metal waste analysis