सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – गांव जामनी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बरसात के दिनों में पानी भर जाने की समस्या से निजात पाने के लिए स्कूल में मिट्टी भराई का कार्य मनरेगा के तहत चल रहा हे। चल रहे कार्य के दौरान ग्राम रोजगार सहायक ने निरीक्षण किया। मेट मनीष कुमार ने बताया कि जिलां जींद के सभी गांवों में मनरेगा के तहत कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान सभी मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड वितरण किए गए। इस मौके पर ग्राम रोजगार सहायक अनीता, मेट मनीष कुमार तथा सभी मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।
Metal recycling and reclaiming center Ferrous material industry research Iron scrap yard solutions
Ferrous metal recover, Iron scrap utilization and reclamation, Metal reprocessing and reclaiming
Innovations in aluminium scrap repurposing Aluminium scrap continuous improvement Scrap metal salvage depot