सत्य खबर,नई दिल्ली(ब्यूरो रिपोर्ट)
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ‘मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव’ अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने और उनसे सुझाव लेने के लिए मॉडल टाउन और लाल बाग में जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ अभियान के तहत लोगों को फॉर्म भी बांटे गए और उसकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा सहित प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी व निगम पार्षद मौजूद थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली CM को घेरते हुए कहा कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से एक संवैधानिक पद पर बैठकर केजरीवाल झूठ और भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। अपने कार्यकाल में गरीबों के हित के लिए केजरीवाल ने कुछ नहीं किया लेकिन जब केंद्र सरकार उनके कल्याण का काम कर रही है तो केजरीवाल इसका श्रेय लेने की फिराक में हैं। केजरीवाल सरकार पहले अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने की राह में बाधा बनी, फिर फ्री बिजली-पानी को लेकर झूठ बोला, दिल्ली के लोगों को जहरीला पानी पीने को मजबूर किया और कहते रहे कि केंद्र सरकार ने काम नहीं करने दिया। अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं तो असली मुद्दों से भटकाने के लिए एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरु कर दी है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा लोगों की समस्याओं को सुना है और सुलझाया है।
तिवारी ने कहा कि देश वासियों को पक्का मकान देने का जो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देखा था वो अब पूरा होने वाला है। साथ ही उन्होने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली में रोकने की पूरी कोशिश की है जिससे दिल्ली के जरूरतमंदों को घर न मिले, लेकिन मोदी जी के प्रयास से ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ अभियान के तहत अब दिल्ली के लोगों को भी पक्का मकान मिलेगा। दिल्ली की जनता की अन्य समस्याओं से रूबरू होने के लिए ‘मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव’ अभियान हर घर तक पहुंचेगी, और निरंतर इसकी लिए काम करेगी। भाजपा ये वायदा करती है कि वो जो भी करेगी 60 महीने के लिए करेगी और सच्चे मन और सच्ची निष्ठा से करेगी।
प्रदेश के मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा ने कहा कि पूर्ण विकास के लिए देश, एमसीडी और अब दिल्ली में भी भाजपा की सरकार होनी चाहिए। दिल्ली के लोगों का सुझाव भाजपा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पिछले पांच सालों के कार्यकाल में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को झूठ और धोखे में रखा और अब दिल्ली की जनता उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी।
Aluminium scrap collection Scrap aluminium buyers Scrap metal conveyance
Scrap metal salvage services Ferrous material agreements Iron scrap recovery and processing
Ferrous material waste recycling technology, Iron scrap recovery and utilization, Scrap metal auctions