सत्यखबर, समालखा (रघुनंदन) – मां की ममता एक बार फिर से शर्मसार हुई है। भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के पास करीब बीस दिन की एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी मिली। मामला रविवार देर रात का है। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और बच्ची को सीडब्लूसी के माध्यम से पानीपत के सामान्य अस्पताल में छोड़ा गया। वहीं अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
जीआरपी चौकी में तैनात एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि भोड़वाल माजरी स्टेशन से कुछ पहले किलोमीटर 65-5 के सामने से एक कच्चा रास्ता जा रहा है। उस पर रविवार की रात ढाई बजे के करीब स्टेशन के पास ही झोपड़ी डालकर रहने वालों को एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर उन्होंने देखा तो एक कपड़े में एक नवजात बच्ची लिपटी हुई थी। जिसे वो उठाकर अपने साथ ले गए और सुबह मामले की सूचना उनको दी। सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे।
उसने बताया कि बच्ची करीब बीस दिन की है। जिसे एक चुंदड़ी में लिपटाकर छोड़ा गया। फिलहाल सीडब्लूसी के माध्यम से बच्ची को पानीपत के सामान्य अस्पताल में डाक्टरों की देखभाल में छोड़ा गया है। बच्ची स्वस्थ है। किसने और उसे क्यों ऐसी हालात में छोड़ा, इसका कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मां का पता लगाया जा रहा है।
Metal waste disposal yard Ferrous scrap recycling capacity Iron waste reprocessing
Ferrous material recycling planning, Iron recycling services, Metal handling services
Scrap aluminum industries Aluminium scrap health and safety Scrap metal reclamation and recycling
Scrap metal market trends Commercial ferrous metal recycling Iron and steel reclaiming facility
Ferrous material business operations, Iron scrap baling services, Metal waste reutilization