सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आज के दौर में बेहतर पढ़ाई के लिए अभिभावकों का रूख प्राईवेट शिक्षण संस्थानों की ओर भले ही हो लेकिन उपमंडल सफीदों के गांव मलार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ने इस मिथक को तोड़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है।
इस स्कूल में पूरे प्राध्यापक ना होने के बावजूद इस स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा है। बता दें कि इस स्कूल की 12वीं परीक्षा का परिणाम अब चौथी बार 100 प्रतिशत है और यह तब है जब स्कूल में प्राध्यापकों के 16 पद स्वीकृत है और उनमें से अंग्रेजी, गणित, ज्योग्राफी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, संस्कृत, फाईन आर्ट व कम्प्यूटर साईंस प्राध्यापकों के 8 पद लम्बे समय से रिक्त हैं।
उसके बावजूद इस स्कूल की कला संकाय के कुल 29 बच्चों में से 16 बच्चों ने मेरिट व 7 बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं वाणिज्य संकाय के कुल 2 बच्चों में से एक बच्चे ने मेरिट तथा दूसरे बच्चे ने प्रथम डिविजन हासिल की है। इस स्कूल के प्राचार्य कृष्ण खर्ब ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Aluminium scrap disposal regulations Scrap aluminum inspection Metal trade insurance