सफीदों
रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर सफीदों के महर्षि दयानंद विद्या मंदिर स्कूल की छात्राओं ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद व देश की प्रथम महिला श्रीमति सविता कोविंद जी को रक्षा सूत्र का प्रतीक राखी बांधी। स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल व मुख्यशिक्षिका गीतांजलि कंसल ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रपति भवन की तरफ से स्कूल की चार छात्राओं को महामहिम राष्ट्रपति जी को राखी बांधने का निमंत्रण मिला था इस मौके पर स्कूल की तरफ से देवांशी दीवान, भूमिका सैनी, आरुषि जांगड़ा व अक्षिता हूडा राष्ट्रपति भवन गए व राष्ट्रपति जी को राखी बांधी। राष्ट्रपति जी से मिलकर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नही था। इसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रपति भवन व संग्रहालय का भर्मण भी किया व भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों के जीवन के बारे में बहुत सी जानकारियाँ हाशिल की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ प्रमुख रुक्मणी चोपड़ा व अध्यापिका सीमा बूरा भी बच्चों के साथ मौजूद रही।
Segregation of aluminum scrap Aluminum recycling operations Metal waste analysis
Copper scrap legal requirements Certification for copper scrap buyers Metal waste processing
Scrap Copper cable value, Scrap metal financial analysis, Copper scrap supply chain management
Greetings! Your website is truly informative and well-organized. I wanted to reach out to introduce our high-paying battery recycling service, which I think would align well with your eco-conscious efforts Cash for old and worn-out car batteries Adieu, and keep rocking