सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – भगवान बाल्मिकी प्रगट दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ कांगे्रेसी नेता अरुण खर्ब ने बतौर मुख्यातिथि किया। अपने संबोधन में अरूण खर्ब ने कहा महर्षि वाल्मीकि जी के माध्यम से ही इस संसार को महान ग्रंथ रामायण मिला। महर्षि वाल्मीकि ने समाज को मर्यादा, सत्य, प्रेम, पवित्रता, मित्रता एवं सहयोग का मार्ग बताया। महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
उनका व्यक्तित्व कोई साधारण व्यक्ति तो नहीं था। उन्होंने अपने जीवन की एक घटना से प्रेरित होकर अपना जीवन पथ बदल दिया, जिसके फलस्वरूप वे महान एवं पूजनीय बने। हर इसांन को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन पथ को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से युवाओं को नशे जैसी आदतों से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है और उनमें खेलों के प्रति जनून भी पैदा होगा। हमारे युवा नशे से दूर रहेंगे तो हरियाणा प्रगति के पथ आगे बढ़ेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से पालेराम, अमरनाथ पहलवान, रमेश आदिवाल, अनिल खर्ब व रोहताश पहलवान सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Scrap metal utilization center Ferrous material employee safety Iron and steel reclaiming
Ferrous material pollution prevention, Iron scrap reprocessing services, Scrap metal handling
Aluminum recycling industry Aluminum scrap material recovery Metal waste repurposing plant