राष्‍ट्रीय

महामहिम ने एक बार फिर किसानों के योगदान को आंका- रघबीर नैन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

IAS officer Divya S. Iyer की तारीफ पर KK Ragesh को लेकर केरल में राजनीतिक तूफान
IAS officer Divya S. Iyer की तारीफ पर KK Ragesh को लेकर केरल में राजनीतिक तूफान

सर्व जातीय बिनैन खाप के प्रवक्ता व किसान नेता रघबीर नैन ने कहा कि पहली बार किसानों का देश की प्रगति में महत्व बताने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री थे। जिन्होंने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ जहां जवानों को सम्मान दिया था, वहीं किसानों को भी देश के रक्षक सैनिकों के बराबर का दर्जा दिया। दूसरी बार शनिवार को सोनीपत के गन्नौर में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऐसे शख्स हैं, जो किसानों के हक में तो बोले ही, बल्कि उन्होंने देश के लोगों को बताया कि किसानों के अधिकांश परिवार ऐसे हैं, जिनमें एक बेटा किसान है, तो दूसरा बेटा सेना में जवान है। किसान के ये बेटे कठिन परिस्थितियों में देश के लोगों का अन्न से पेट भरते हैं, साथ- साथ सीमा पर आंधी-बरसात में भी दुश्मनों का डटकर मुकाबला करते हैं। इसलिए सरकार को सैनिकों सहित किसानों की समय- समय पर सुध लेनी चाहिए। लेकिन हालात इसके विपरीत हैं, क्योंकि आज किसान कर्ज में डूबता जा रहा है और आत्महत्या करने के लिए मजबूर है।

Mohan Bhagwat करेंगे The Hindu Manifesto पुस्तक का विमोचन स्वामी विज्ञानानंद के विचारों का संगम
Mohan Bhagwat करेंगे The Hindu Manifesto पुस्तक का विमोचन स्वामी विज्ञानानंद के विचारों का संगम

Back to top button