सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – यदि जल्दी कंट्रोल नहीं किया गया तो जिला जींद क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म एक बड़ी समस्या बन सकते हैं और कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू से भी ज्यादा भयानक महामारी का रूप ले सकते हैं। इसलिए सरकार इस पर जल्दी से जल्दी रोक लगाऐं।
यह बात हरयाणा राज्य गौशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर आर्य ने आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय कालवा में हुई बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि हरयाणा राज्य गौशाला संघ और गुरुकुल कालवा के संयुक्त तत्वाधान में मुर्गी फार्म से लोगों को बढ़ती हुई समस्याओं को लेकर एक जन -जागरण अभियान चलाया जाए।
गुरुकुल कालवा के संचालक और गोशाला संघ के जिला प्रधान आचार्य राजेंद्र जी नैष्ठिक ने बताया कि 20 मार्च शुक्रवार से गांव कालवा, गांव भूराण, पिल्लूखेड़ा मंडी, धडौली, गांगोली, भिडताना, लूदाना, भंभेवा, मालसरी खेड़ा और मोरखी आदि दर्जनों गांवों में हवन-यज्ञ व जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को जागृत किया जाएगा। ताकि क्षेत्र में महामारी न फैले।
एडवोकेट वेदपाल आर्य ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में बड़ी तादाद में मुर्गी फार्म खोले हुए हैं, जिनसे बहुत ज्यादा बदबू फैलती है और मक्खियों की भरमार रहने से हर समय बीमारी करने का खतरा बना रहता है। मुर्गी फार्म से होने वाले वायु प्रदूषण से दमा खांसी एलर्जी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और मरे हुए चूजे व मुर्गों को दबाने से हर समय संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।
इस अवसर पर महात्मा धर्ममुनि, स्वामी नित्यानंद, संतराम आर्य आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जन जागरण में हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया।
Aluminum recycling strategies Aluminium scrap electroplating Brass scrap buyer
Scrap metal recovery industry Ferrous material reliability Iron scrap warehousing
Residential ferrous metal recycling, Iron waste disposal site, Metal recycling depot